Fitter theory important one liner questions

व्यवसाय फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट से संबंधित एक लाइनर प्रश्नोत्तर (Fitter theory important one liner questions) निम्नवत हैं ।

Fitter theory important one liner questions

Fitter theory important one liner questions

  • जी. आई. शीट पर जस्ता की पर्त चढ़ी होती है।
  • तेजाब के टैंक बनाने के लिए लैड (Lead) शीट का प्रयोग किया जाता है।
  • उत्पाद ले आउट (Product lay out) का प्रयोग बहु उत्पादन (Mass production) के लिए किया जाता हैं ।
  • गीयर ड्राइव एक पोजिटिव ड्राइव है।
  • शीट का साइज मोटाई से लिए जाता है, जो S.W.G. संख्या से प्रकट की जाती है।
  • पेंट पतला करने के लिए पेंट में थिनर प्रयोग किया जाता है।
  • पेंट जंगरोधन के लिए एक अर्द्धस्थाई उपचार है।
  • चूड़ी कर्तन (Thread cutting) के लिए खनिज लार्ड तेल (Mineral lard oil) अच्छा स्नेहक (Lubricant) है।
  • ‘वी बैल्ट साइज क्रास सैक्शन व अन्दर की परिधि में मिलती है।
  • स्लॉटर मशीन का टेबल को वर्म और वर्म व्हील के द्वारा चलाया जाता है।  
  • एक कट में जितनी मोटी धातु काटी जाती है उसे डैफ्थ आफ कट कहा जाता हैं ।
  • पाईप का फ्लैंज लगाने के लिए फ्लैन्ज ज्वाइंट का प्रयोग किया जाता है-
  • डाई, पंच द्वारा अलग- अलग आकृति प्रदान करने को ड्राईंग कहते हैं –
  • डाई, पंच द्वारा पूरे पार्ट को चादर से प्रैस द्वारा अलग करने की क्रिया को ब्लैकिंग कहते हैं।
  •  लोहे व कार्बन का रासायनिक मिश्रण सीमेंटाइट होता हैं ।
  • माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि को सीस्पेनर के द्वारा दूर करेंगे ।
  • ड्रम पुल्ली में फेस की चौड़ाई अधिक होती है।
  • पिन पंच का प्रयोग डॉवल पिन को बाहर निकालने के लिए करते हैं ।
  • Scratch awl एक मार्किंग टूल है।
  • Creasing Hammer लकड़ी, स्टील के बने होते हैं ।  
  • इलैक्ट्रोप्लेटिंग में करंट की वोल्टेज कम और एम्पीयर्ज अधिक होती है।

Fitter theory important one liner questions

  • जब फ्लैट लम्बी दरी में प्रयोग की गई हो और लूज चल रही हो तो उसे टाइट करने के लिए पुल्ली का प्रयोग किया जाता है। – जॉकी पुल्ली
  • रैक के ऊपर गीयर की भांति दांते कटे होते हैं- स्पर गीयर
  • किन परिस्थितियों में पट्टा आरे (Band saw) सर्वश्रेष्ठ कटाई करते हैं – Slow speed तथा Heavy feed
  • लैथ मशीन में वाहन (Carriage) को आगे और पीछे लीड स्क्रू (Lend screw) के द्वारा शक्ति पारेषित (Transmit) की जाती हैं –Half Nut के माध्यम से
  • स्लॉटर मशीन का रैम गति करता है- रेसीप्रोकेटिंग मोशन (Reciprocating Motion)
  • स्लॉटर मशीन में जॉब स्थिर रहती, है टूल गति करता है- ऊपर नीचे
  •  ‘वी ‘ब्लाक के साथ जॉब को क्लैम्प करने के लिए किस साधन का प्रयोग किया जाता है- U Clamp
  • गेज की शुद्धता टेम्पलेट की अपेक्षा होती है –अधिक
  • सेंटर पंच का प्वाइंट ऐंगल होता है- 90°
  • रेड लैड पेंट में तेल का प्रयोग किया जाता है- अलसी का

    Fitter theory important one liner questions

    • Hatchet Stake का प्रयोग किया जाता है- शार्प बैण्ड
    • Seam Joint को पक्का करने के लिए क्रिया करनी पड़ती हैं – सोल्डरिंग
    • जब हर मशीन को अलग-अलग मोटर द्वारा चलाया जाता है तो उसे कहते हैं – सैल्फ ड्राइव (Self-Drive)
    • फ्लैट बैल्ट का साइज लिया जाता हैं- चौड़ाई और मोटाई
    • राऊण्ड बैल्ट पुल्ली में प्रयोग की जाती है- हाफ राऊण्ड ग्रूव में
    • ज्यादा लम्बी दूरी के ड्राइव में प्रयोग किया जाता है- रोप ड्राइव
    • मोर्स टेपर कितने नंबर में पाई जाती है 0 to 7

    Fitter theory important one liner questions

    • टम्बलर गियरों (Tumbler gears) को खरीद में कार्य होता है-Lathe carriage इच्छित दिशा में चलाना प्रदान करना
    • गीयर की सर्कुलर पिच पर मापी जाती है – गोलाई में पिच सर्कल
    • गीयर के पिच सर्कल पर सीधी रेखा में दो साथ लगते दांतों के आपसी सैन्टर की दूरी को कहते हैं- कार्डल पिच
    • जॉब की सतह पर ब्रेज का रंग देने को कहते हैं- ब्रेजिंग
    • लैटर साइज़ ड्रिल में सबसे छोटे ड्रिल का का व्यास होता हैं- 5.944 मि.मी.
    • वह कौन-सी ड्रिलिंग मशीन जो बिना विद्युत के रेलवे ट्रैक में ड्रिलिंग के लिए प्रयोग की जाती है – रैचेट ड्रिलिंग मशीन
    • जब ड्रिल शैंक की मोर्स टेपर स्पिंडल की भीतरी टेपर से बड़ी हो तो ड्रिल पकड़ने के लिए युक्ति को प्रयोग करते हैं- ड्रिल सॉकेट
    • ब्रेज का पाऊडर किस आयल मिलाकर ब्रेज का रंग बनाया जाता है – बनाना ऑयल (Banana Oil)
    • स्टेनलेस स्टील एक जंग धातु होती है- प्रतिरोधक
    • दांते के टॉप से पिच सर्कल तक की सीधी दूरी को कहते हैं- एडेण्डम (Addendum)

    Fitter theory important one liner questions

    • मशीनों की प्रतिदिन की जाने वाली देखभाल को कहते हैं- रूटीन मेन्टीनेंस
    • गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सांस लेते हैं- ऑक्सीजन तथा हीलियम
    • स्व – सीध के लिए, किस प्रकार के टेक का उपयोग होता है- Three Jaw Chuck
    • टैलिस्कोपिक गेज किस काम में प्रयोग किया जाता है- बड़े सुराखों का आंतरिक व्यास
    • शुष्क सेल है- प्राथमिक सेल
    • पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार की जाने वाली देखभाल को कहते हैं – प्रिवेंटिव मेन्टीनेंस
    • डेसीबल होता है – एक ध्वनि स्तर का मापन
    • स्लॉस्टर मशीन में टूल किस समय कटिंग करता हैं – नीचे जाते
    • एनीलिंग से अभिप्राय धातु को नर्म हालत में लाने से कार्बन स्टील को 730°C तक गरम करके धीरे धीरे उसी भट्टी में ठण्डा करने की क्रिया को एनीलिंग कहते हैं।
    • गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने की – न्युटन ने
    • परमाणु बम में निम्न सिद्धान्त कार्य करता है- नाभिकीय विखण्डन

    Fitter theory important one liner questions

    • बहुत ही शुद्ध और तंग स्थानों के लिए बीयरिंग प्रयोग किए जाते हैं- नीडल रोलर बीयरिंग
    • बीयरिंग में घर्षण कम करने के लिए प्रयोग किया जाता है- लुब्रिकेन्ट
    • स्लॉटर के कटिंग टूल में एंगल नहीं होता हैं- साइड रैक
    • सैन्टर सुराख वाले जॉब को टर्न करने के लिए कौन सी युक्ति अपनाई जाती है- मैन्ड्रिल
    • फिक्सड स्टेडी किस पर फिट की जाती है- लैथ बैड पर
    • शेपर में मैकेनिज्म लगा होता है- Quick Return Mechanism
    • अचानक मशीन खराब हो जाने पर जो देखभाल की जाती है, उसे कहते हैं – ब्रेक डाउन मेन्टीनेंस
    • बियरिंग घर्षण में कमी करने हेतु पतली परत प्रदान करने वाले पदार्थों को क्या कहते हैं- लुब्रीकेन्ट
    • स्टेनलेस स्टील कटिंग के लिए कौन-सा कूलैंट प्रयोग करते हैं- सल्फर बेस मिनरल ऑयल
    • लुब्रीकेंटों को किस प्रकार वर्गीकृत किया गया है- तरल, अर्द्धतल, ठोस
    • बीयरिंग बाहर निकालने के लिए प्रयोग किया जाता है- बियरिंग पुलर
    • टिनिंग करने के बाद टिन शीट में चमक लाने के लिए किस के साथ रोलर के नीचे से निकाला जाता है बुरादे के लकड़ी
    • Sherardizing जिंक पाऊडर का तापमान होता है- 370°C
    • पुल्ल टाइप ब्रोच की लम्बाई होती है- अधिक
    • आन्तरिक ब्रोचिंग किस मशीन पर अधिक की जाती है- वर्टिकल
    • एक साइज के ब्रोच से बनती है- केवल उसी साइज की
    • बाल बियरिंग का बोर साइज से लिया जाता – इनर रेस

    Fitter theory important one liner questions

    Leave a Comment

    error: Content is protected !!