- टिन (Tin) का गलनांक-______ होता है।
:- 230°C
- बाहरी माइक्रोमीटर का अल्पतमांक ______होता है।
:- 0.01 मि.मी.
- बाहरी माप मापने के लिए ____ कैलीपर का प्रयोग किया जाता हैं ।
:- आऊट साइड
- बैंच वाइस _______ धातु की बनाई जाती है ।
:- ढलवां लोहा
- समान्तर या टेपर बेलनाकार जॉब को ______ग्राइंडर द्वारा ग्राइंड किया जाता है ।
:- सिलैण्डीकल
- स्प्रिंग स्टील में कार्बन की मात्रा _____ उपलब्ध होती है ।
:- 0.4%
- किनारों को दो बार मोड़कर ______ बनाया जाता है ।
:- दोहरा हेम
- अधिक ताप तक टिकाऊ जोड़ ______होता है ।
:- ब्रेजन जोड़
- रैचेट स्टॉप को फिक्स करने के लिए ______ स्पैनर प्रयोग किया जाता है
:- ‘C’ प्रकार
- लेथ पर कार्य करते समय लंबी जॉब को मध्य लटकने से बचाने के लिए _______ टूल का सहारा लिया जाता है ।
:- स्टेडी रेस्ट
- हैमर _____ धातु का बना होता है ।
:- हाई कार्बन इस्पात
- ड्रिल_____________ पदार्थ से बनाए जाते हैं।
:- हाई स्पीड स्टील
- पाईप लाइन को चारों दिशाओं में ले जाने हेतु ________उपसाधन काम में आता है ।
:- क्रॉस
- स्प्रिंग स्टील में कार्बन की मात्रा _____ उपलब्ध होती है ।
:- 0.4%
- रीमर को कार्यखण्ड में डालते या निकालते समय हमेशा __________घुमाना चाहिए ।
:- क्लॉक वाइज
- आग के लिए आवश्यक साधन _________हैं ।
:- आक्सीजन, आग, ईधन
- जॉब (कार्य) को पकड़ने की युक्तियाँ________ है ।
:- मशीन वाइस , क्लैंप एवं बोल्ट
- इस्पात की फोर्जिग के समय इस्पात को ______तापमान पर तप्त करने पर जल जायेगा ।
:- 1300°C
- किस प्रकार के हैमर के प्रयोग , रिवट की शैंक को फैलाकर , हैड का आकार बनाने के लिए किया जाता है ।
:- बाल पिन हैमर