What does an electric circuit mean

मित्रों आज हम सभी जानेंगे कि  विद्युत परिपथ का क्या अर्थ होता हैं ? (What does an electric circuit mean)

विद्युत परिपथ (Electric circuit )

विद्युत धारा जिस साधन या मार्ग से अपना पथ पूरा करती है वह विद्युत परिपथ (electric circuit) कहलाता है |

What does an electric circuit mean

विद्युत परिपथ के  घटक (Components)

 किसी विद्युत परिपथ में विभिन्न  घटक भी होते हैं |

  • विद्युत स्रोत जैसे :- बैटरी, जनरेटर इत्यादि |
  • चालक युक्ति जैसे :- तार आदि |
  • सुरक्षा उपकरण जैसे :- फ्यूज,थर्मल रिले, एमसीबी इत्यादि |
  • नियंत्रक उपकरण जैसे :- स्विच, सर्किट ब्रेकर इत्यादि |
  • विद्युत उपयोगी उपकरण जैसे :- बल्ब, ट्यूबलाइट, पंखा, हीटर, लेथ मशीन, ड्रिलिंग मशीन, गीजर, सीएनसी मशीन इत्यादि |

विद्युत् परिपथ के प्रकार 

विद्युत परिपथ चार प्रकार के होते हैं |

  1. बंद परिपथ
  2. खुला परिपथ
  3. शार्ट परिपथ
  4. लीकेज परिपथ

बंद सर्किट :- 

वह परिपथ जिसमें विद्युत अपना मार्ग पूरा करती है बंद सर्किट कहलाता है |

खुला सर्किट :- 
 
वह परिपथ जिसमें विद्युत की रहने पर भी वह अपना मार्ग पूरा नहीं करती है खुला परिपथ कहलाता है |

शॉर्ट सर्किट :-

जब दोनों  पॉजिटिव व नेगेटिव तार आपस में स्पर्श कर जाते हैं तथा स्विच ऑन करने पर परिपथ का फ्यूज उड़ जाता है तथा परिपथ में विच्छेद हो जाता है इस प्रक्रिया को शॉर्ट सर्किट कहते हैं |

लीकेज सर्किट :-

वह परिपथ जिसमें बिना स्विच ऑन किए तथा बिना विद्युत को काम में लिए विद्युत धारा प्रवाहित होती रहती है तो इस सर्किट को लीकेज सर्किट कहा जाता है |

इसे भी जानें 

Leave a Comment