मित्रों आज हम सभी सुरक्षा (Safety)क्या हैं ? सुरक्षा के प्रकार (Types of safety ) के बारे में जानेंगे |
सुरक्षा (Safety)
सुरक्षित रहना ही सुरक्षा है । सुरक्षित रहने से संपत्ति का नुकसान कम होता है । वर्कशॉप में कार्य करते समय कारीगर श्रमिक को अपने बचाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।कारीगर श्रमिक को सदैव याद रखना चाहिए “सावधानी हटी दुर्घटना घटी” । एक छोटी सी असावधानी बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है और साथ में मशीनों को भी बहुत ही हानि पहुंचती है । वस्तुओं के उत्पादन पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है और कभी कभी श्रमिक की जान का भी खतरा हो जाता है इसलिए कारीगर श्रमिक को वर्कशॉप में सुरक्षा का विशेष ध्यान देना चाहिए ।
सुरक्षा के प्रकार (Types of safety ) :-
सुरक्षा तीन प्रकार की होती है ।
- स्वयं की सुरक्षा
- साधारण सुरक्षा
- मशीन की सुरक्षा
स्वयं की सुरक्षा (Self Safety )
सभी को इस बात का सदैव ध्यान रखना चाहिए “जान है तो जहान है” । स्वयं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि हम शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तभी परिवार और देश दोनों को प्रगति की ओर ले जाएंगे ।
हमें स्वयं की सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।
- मशीन पर कार्य करते समय ढीले कपड़े नहीं पहनने चाहिए ।
- चलती मशीन को हाथ से नहीं रोकना चाहिए ।
- सदैव मोटे तले के जूते पहनना चाहिए ।
- मशीनों के पास पर्याप्त प्रकाश होना चाहिए ।
- आंखों की सुरक्षा के लिए सदैव चश्मे का प्रयोग करना चाहिए ।
- जिस मशीन का ज्ञान न हो उसे नही चलाना चाहिए ।
- बाल अधिक लंबे नहीं होने चाहिए ।
- नुकीली वस्तुओं को हाथ से नहीं पकड़ना चाहिए ।
- मशीन पर कार्य करते समय सुरक्षा मानकों का सदैव ध्यान रखना चाहिए ।
- वर्कशॉप में मजाक या छीना – झपटी इत्यादि नहीं करना चाहिए ।
- चोट लगने पर तुरंत प्राथमिक चिकित्सा लेनी चाहिए ।
साधारण सुरक्षा (General Safety)
वर्कशॉप में कारीगर को सदैव सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए ।
- वर्कशॉप में धूम्रपान नहीं करना चाहिए ।
- वर्कशॉप में ज्वलनशील पदार्थ को उचित स्थान पर रखना चाहिए ।
- भारी कार्य करते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करना चाहिए ।
- वर्कशॉप में बिजली के नंगे तार नहीं छूने चाहिए ।
- वर्कशॉप में कार्य करते समय उचित ड्रेस पहननी चाहिए ।
- वर्कशॉप में फर्श पर तेल,ग्रीस इत्यादि नहीं लगे होने चाहिए ।
- वर्कशॉप में काटने वाले औजारों को मापने वाले औजारों से अलग रखना चाहिए ।
- आग बुझाने वाले संयंत्रों को सदैव तैयार रखना चाहिए ।
मशीन की सुरक्षा (Machine Safety)
कारीगर के लिए मशीनें आय का स्रोत होती हैं जिससे उनके परिवार का पालन पोषण होता है इसलिए मशीनों का सुरक्षित होना बहुत ही आवश्यक है। मशीनों की सुरक्षा के लिए हमें आवश्यक तथ्यों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए ।
- चलती मशीनों के गियर आदि नहीं बदलना चाहिए ।
- मशीन को हाथ से नहीं रोकना चाहिए ।
- मशीन पर काम करते समय हंसी मजाक नहीं करना चाहिए ।
- मशीन पर कभी भी ऑटोमेटिक फीड देकर दूर नहीं जाना चाहिए ।
- चलती मशीन पर कभी भी तेल, ग्रीस आदि नहीं डालना चाहिए ।
- मशीनों को छोड़कर कभी भी दूसरे स्थान पर नहीं जाना चाहिए ।
- बिजली जाने पर मशीन को स्विच ऑफ कर देना चाहिए ।
- मशीन पर कार्य करते समय सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान देना चाहिए जैसे सेफ्टी शूज, हैंड दस्ताने, गॉगल ,मास्क इत्यादि का प्रयोग करना चाहिए ।
Also read…